¡Sorpréndeme!

Hanuman ji had also married | 30 हनुमान जी ने भी किया था विवाह | Amazing Fats

2018-04-24 6 Dailymotion

Hanuman ji had also married | 30 हनुमान जी ने भी किया था विवाह | Amazing Fats
संकट मोचन हनुमान जी के ब्रह्मचारी रूप से तो सभी परिचित हैं। उन्हें बाल ब्रह्मचारी भी कहा जाता है। लेकिन क्या अपने कभी सुना है की हनुमान जी का विवाह भी हुआ था? और उनका उनकी पत्नी के साथ एक मंदिर भी है? दरअसल हैदराबाद से 220 किलोमीटर दूर खम्मम जिले में स्थित हनुमान जी का एक मंदिर खास वजह से प्रसिद्ध है। दरअसल इस मंदिर में हनुमान को उनके वैवाहिक रूप में उनकी पत्नी के साथ पूजा जाता है। इस मंदिर में हनुमान के साथ उनकी पत्नी सुवर्चला की प्रतिमा भी विराजमान है